कालचीनी. अलीपुरद्वार जिला के कालचीनी प्रखंड के अंतर्गत दलबदल बस्ती इलाके में एक अजगर को देख पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. वहीं अजगर को देखने के लिए स्थानीय की भीड़ उभर पड़ी. स्थानीय के द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई. मौके पर बक्सा बाघ परियोजना के हैमिल्टनगंज वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची एवं घंटे कठिन प्रयत्न के बाद अजगर को पकड़ लिया गया. इस विषय में हैमिल्टनगंज रेंज के रेंजर आनंद विश्वास ने बताया कि दलबदल बस्ती इलाके से 15 फीट 3 इंच लंबा अजगर बरामद किया गया जिसे रेंज में लाकर माप-जोख करने के बाद गोदाम डाबरी बीट के एक नंबर कंपार्टमेंट में छोड़ दिया.
