कालचीनी. जयगांव में आयोजित भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप घोष की जनसभा में शामिल होने जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को दलसिंगपाड़ा में पुलिस के बाधाओं का सामना करना पड़ा है. इसको लेकर भाजपा नेताओं ने शिकायत की है कि उनके कार्यकर्ताओं को लगभग 20 मिनट तक सड़कों पर अटका कर छोड़ा गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार अलीपुरदुआर जिले के कालचीनी ब्लॉक स्थित जयगांव के खोखला बस्ती इलाके में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष दिलीप घोष के आगमन पर एक जनसभा का आयोजन किया गया था. उस जनसभा में शामिल होने के लिए अलीपुरदुआर जिले से विभिन्न हिस्सों से भाजपा कार्यकर्ता व समर्थक जयगांव की ओर जा रहे थे मगर आरोप है कि जयगांव के रास्ते दलसिंगपारा में ही उन्हें पुलिस के बाधाओं का सामना करना पड़ा है.

इस विषय पर मदारीहाट के विधायक मनोज तिग्गा ने बताया कि हमारी जो बाइक वाहिनी थी जो हमारे प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष जी को स्वागत करते लेकर आ रहे थे उसे पुलिस ने बाधा देकर दलसिंहपारा में रोक दिया था. हालांकि बाइक में लोगों की संख्या को देख पुलिस को बाध्य होकर पीछे हटना पड़ा है. उन्होंने कहा जिस तरह हर बाधाओं को तोड़ते हुए हम आज जयगांव की जनसभा में पहुंचे थे उसी तरह क्षेत्र की आम जनता भी हर बाधाओं को तोड़कर पूर्ण बहुमत से भाजपा को सत्ता में लाएगी.