
कालचीनी। अलीपुरद्वार जिला के समुकताला थाना क्षेत्र के अंतर्गत चेपानी चौपति संलग्न इलाके में स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर शनिवार रात लगभग साढ़े 7 बजे अचानक एक कंटेनर ट्रक और जेसीबी के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी, जिसके कारण ट्रक सड़क किनारे पलट गई जिसमें कन्टेनर चालक के घायल होने की भी जानकारी प्राप्त हुई है। घटना की सूचना पाकर समुकताला थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं दोनों वाहन को कब्जे में लिया एवं कंटेनर चालक को नजदीकी चिकित्सा केंद्र भेजा गया। वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार जेसीबी चालक की खोज नहीं मिल रही एवं पुलिस घटना की जांच कर रही है।